जुलाई 2020: तुला लग्न व तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
जुलाई 2020: तुला लग्न व तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला लग्न व तुला राशि वालों के लिए जुलाई 2020 मिला-जुला रहेगा माह के शुरुवात में सूर्य, बुध व राहु का गोचर नवम भाव से रहेगा फलस्वरूप पिता का सहयोग प्राप्त होगा किंतु पिता से वैचारिक मतभेद भी संभव रहेगा, आध्यात्म की ओर झुकाव बड़ेगा, आय वृद्धि के योग बनेंगे, मित्रों को कष्ट संभव है, यात्राओं के योग बनेंगे, बुद्धि व विवेक द्वारा उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, 16 जुलाई को सूर्य गोचर बदलकर दशम भाव में आ जाएंगे फलस्वरूप अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, पिता से वैचारिक मतभेद होंगे, सीनियर से विवाद में न पड़ें, माह के शुरुवात में मंगल का षष्ठ भाव से गोचर रहेगा फलस्वरूप शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद होंगे व जीवनसाथी के स्वभाव में तेजी अनुभव होगी जो कि आप 18 जून के बाद की स्थिति देखकर अनुभव होने लगेगा, व्यर्थ की यात्राओं को टालने का प्रयास करें, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, तामसिक चीजों से परहेज करें, क्रोध पर नियंत्रण रखें, माह के शुरुवात में शुक्र का अष्टम भाव से गोचर रहेगा अतः यह समय स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा नही रहेगा, किसी पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी, वाहन सावधानी से चलाएं, अपमानजनक स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है, जिन्हें हार्मोन्स से जुड़ी समस्या हो विशेषकर महिलाएं जिन्हें थाइराइड की भी समस्या हो अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, 1 से 5 जुलाई के मध्य जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा, 6 से 12 जुलाई के मध्य पुनः जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद आरंभ होने लगेंगे, अपमानजनक स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है, तनाव लेने से बचें, व्यर्थ विवाद में न पड़ें, वाहन सावधानी से चलाएं, यदि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना है तो 6 से 12 जुलाई का समय शुभ नही है अतः इन तिथियों का त्याग करें अन्यथा बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं, 13 से 18 जुलाई में आध्यात्म की ओर झुकाव बड़ेगा, भाग्य का सहयोग मिलेगा, अचानक से उन्नति का कोई अवसर आपको प्राप्त हो सकता है।
माह के शुरुवात में शनि का चतुर्थ भाव से गोचर रहेगा अतः जीवन में भागा-दौड़ी बनी रहेगी, माता के स्वास्थ्य व आपकी छाती में गैस चढ़ने के कारण दर्द की समस्या रह सकती है, पिता से वैचारिक मतभेद संभव रहेगा, कार्यस्थल पर अतिरिक्त कार्यभार होने के कारण से थकान अनुभव हो सकती है, सरकारी अफसरों व सीनियर से विवाद में न पड़ें, माह के शुरुवात में गुरु व केतु का धनु राशि से गोचर रहेगा फलस्वरूप छोटे भाई-बहन से वैचारिक मतभेद रहेगा, व्यापारियों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, जो लोग पूरे मन से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं उनके लिए जुलाई व अगस्त माह बहुत अच्छा रहेगा, 12 जुलाई को जीवनसाथी से विवाद संभव रहेगा जिस कारण से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न होगी अतः तनाव लेने से बचें, 13 व 26 जुलाई को धन हानि के योग बनेंगे, 14 जुलाई को किसी बड़े अधिकारी, राजपुरुष से मुलाकात संभव है, 17 जुलाई के दिन वाहन सावधानी से चलाएं एक्सीडेंट होने के योग बनेंगे, जिन्हें हार्मोन्स की समस्या हो वह इस दिन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सचेत रहें, 19 से 23 जुलाई का समय आपके लिए अच्छा रहेगा, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, ज़िम्मेदारियाँ बढ़ेंगी, कार्यक्षेत्र के लिए यह अच्छा समय रहेगा, यदि आप पार्टनरशिप में काम करते हैं तो अपने साझेदार पर इन दिनों अधिक विश्वास करने से बचें व सचेत रहें, 21 जुलाई को तनावपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है अतः तनाव लेने से बचें, व्यर्थ विवाद में न पड़ें, पिता से वैचारिक मतभेद संभव रहेगा, 24 से 27 जुलाई के मध्य धन लाभ के योग बनेंगे, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, चाचा व मित्र से संबंध मधुर होंगे, 28 से 31 जुलाई में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें, व्यय/खर्चों में वृद्धि होगी, जीवनसाथी पर धन व्यय होने के योग बनेंगे, व्यर्थ विवाद में न पड़ें विशेषतः किसी महिला से विवाद न करें।
कुल मिलाकर तुला लग्न व तुला राशि वालों के लिए जुलाई 2020 मिला-जुला रहेगा जिसमें पिता व जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद संभव रहेगा, मित्रों को कष्ट संभव है, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, किसी बड़े अधिकारी या राजपुरुष से मुलाकात संभव है, अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, जीवनसाथी पर धन व्यय होगा, खर्चों में वृद्धि होगी, किसी पर भी अधिक विश्वास करने से बचें, वाहन सावधानी से चलाएं, माह की 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 26, 28, 29, 30, 31 तिथियों पर विशेष सावधानी बरतें, मेरे अनुसार यदि तुला लग्न व तुला राशि वाले व्यक्ति यदि नित्य सूर्य को जल अर्पित कर आदित्य हिर्दय स्तोत्र का पाठ करें व संकठा चतुर्थी और विनायक चतुर्थी का व्रत करें और शुक्रवार के दिन गाय को चावल-चीनी खिलाएं तो लाभ होगा।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!