कुंडली के 12 भाव आपको क्या देते हैं:-
लग्न आप स्वम हैं और बाकी के भाव आपके परिवेश में जुड़े लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं सभी भावों से जुड़े लोग आपको कुछ ना कुछ लाभ या हानि देते हैं दूसरा भाव कुटुंब का है इसलिए इस भाव के द्वारा आप कुटुंब से लाभ या हानि प्राप्त करते हैं, तीसरे भाव आपको अपने छोटे भाई से और चतुर्थ भाव आपकी माता जी से लाभ या हानि दिलवाता हैं, पांचवां भाव संतान का है इसलिए यह भाव आपको संतान से कुछ ना कुछ दिलाता है, छठा भाव आपको आपके शत्रुओं से लाभ या हानि कराता है, सातवां भाव पत्नी और ससुराल पक्ष से दिलाता है, आठवें भाव से आप गुप्त धन की प्राप्ति करते हैं, नवम भाव आपके पिता से लाभ दिलाता है, दशम भाव से आप अपने प्रयत्न से लाभ या हानि प्राप्त करते हैं, 11 वें भाव से आप अपने बड़े भाई बहन या मित्रों से प्राप्त करते हैं फिर 12वें भाव जो कुछ मिला है उसे खर्च कर देते हैं अगर खर्च करने से जो कुछ बच जाता है वह 11वें भाव में जमा हो जाता है जिसे लाभ भाव कहते हैं।
एक बात यहां ध्यान देने योग्य है जो भाव शुभ प्रभाव में होगा वहां से आपको लाभ मिलेगा और जो पाप प्रभाव में होगा वहां आपको देना पड़ेगा।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras
Bahut badhiya
Thank you