कर्क लग्न वालों के लिए वर्ष 2020 कैसा रहेगा:-
कर्क लग्न की कुंडली में छठे भाव से केतु व गुरु, द्वादश से राहु व सप्तम से शनि का गोचर रहेगा, गुरु विवाह, विद्या, संतान का कारक होता है छठे भाव से गुरु का गोचर बहुत शुभ नही होता क्योंकि छठा भाव शत्रु का भाव है अतः संतान से विवाद या संतान को कष्ट संभव रहेगा वर्ष में 2020 में 29 मार्च को गुरु मकर राशि में जाएंगे और शनि के साथ युत होकर नीचभंग राजयोग बनाएंगे और वहाँ 30 जून तक रहेंगे अतः जिनका विवाह नही हुआ है उनके विवाह के लिए यह अच्छा समय रहेगा और यदि कोई बीमारी लंबे समय से चली आ रही है तो उसमें कुछ लाभ मिलेगा, विद्यार्थियों के लिए भी यह समय शुभ है तथा नौकरी पेशा वालों की आमदनी में भी वृद्धि के योग बनेंगे।
वर्ष 2020 में आपके लिए अधिकतर निर्णय गलत साबित हो सकते हैं अतः थोड़ा सोच-विचार कर के निर्णय लें, यह वर्ष आपके लिए खर्चे वाला साल है, माता-पिता, संतान, बड़े-बुजुर्ग या किसी बीमारी पर आपका धन व्यय होगा गुरु की पांचवीं दृष्टि कर्म स्थान पर है जो कि यह बता रहा है कि काम आपका अच्छा चलेगा, किसी बड़े अधिकारी से आपकी मुलाकात हो सकती है, समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा इसके अलावा गुरु की सप्तम दृष्टि द्वादश भाव (खर्च व यात्रा स्थान) पर भी है जिस कारण पैसा अधिक खर्च होगा व यात्राएं भी होंगी साथ ही गुरु की नवम दृष्टि दूसरे अर्थात धन भाव पर ही है जो यह बताता है कि आपके पास धन आने के नए माध्यम बनेंगे व धन की वृद्धि होगी और कुटुंब का उत्तम सुख मिलेगा।
29 मार्च को गुरु सप्तम से गोचर करेंगे तब विवाह के योग बनेंगे तथा आय में वृद्धि या प्रमोशन की संभावना बनेगी और छोटे भाई-बहन का भी सहयोग प्राप्त होगा यदि आपके छोटे भाई-बहन विवाह योग्य हैं तो उनके विवाह की भी बात चल सकती है किन्तु शनि के सप्तम भाव से गोचर करने के कारण से आपको कार्य को लेकर भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है तथा माता के स्वास्थ या ससुर के स्वास्थ में कोई परेशानी आ सकती है, सितंबर में राहु गोचर बदलकर लाभ स्थान में आएंगे तब तक थोड़ा सोच-समझकर निर्णय लें लाभ स्थान से राहु का गोचर बेहद शुभ रहेगा जिसके कारण से खर्च में थोड़ी राहत मिलेगी और अचानक से धन लाभ होगा और ज्ञान की वृद्धि होगी।
कर्क लग्न वालों के लिए यह वर्ष सामान्य ही रहेगा जिसमें पूरे वर्ष मिले-जुले फल मिलेंगे कभी सब कुछ बहुत अच्छा प्रतीत होगा तो कभी चीजें हाथ से जाती दिखेंगी जब भी चन्द्र का गोचर 6, 8, 12 से होगा वो समय तनाव देने वाला होगा कहने का तात्पर्य यह कि पूरे वर्ष में लगभग 98 दिन आपके बेहद तनाव वाले बीतेंगे।
अप्रैल से जून व दिसंबर का माह वर्ष 2020 में आपके लिए बेहद शुभ है यह एक गोल्डन पीरियड रहेगा जिसका भरपूर लाभ लें तथा 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच कोई भी निर्णय न लें नही तो काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है, कुल मिलाकर कर्क लग्न वालों के लिए वर्ष 2020 खर्चों व यात्राओं से भरा हुआ रहेगा किन्तु आमदनी भी अच्छी रहेगी वर्ष के मध्य भाग में कोई कर्ज लेना पड़ सकता है, माता व ससुर के स्वास्थ के लिहाज से यह वर्ष उतना अच्छा नही रहेगा, माता व ससुर के जोड़ों, पैर, कमर, छाती में दर्द की शिकायत हो सकती है और यदि उनकी उम्र 55 के ऊपर है तब उनका विशेष ख्याल रखें।
मेरे अनुसार यदि कर्क लग्न के व्यक्ति पूरे वर्ष शिवलिंग का दुग्धाभिषेक करें व हनुमान जी का नित्य दर्शन करें तो उन्हें बहुत लाभ मिलेगा।
बाकी कौन सा महीना आपके लिए कैसा रहेगा और उस महीने में कौन सा दिन आपके लिए शुभ है व कौन सा अशुभ इसके लिए मैं हर महीने गोचरफल लिखूँगा अतः आप सभी जुड़े रहें व अपना अनुभव भी समय के साथ साझा करते रहें।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
9919367470
Uttam