कन्याओं के विवाह में आ रही बाधा तो करें यह अचूक उपाय

कन्याओं के विवाह में आ रही बाधा तो करें यह अचूक उपाय

 

विवाह बाधा निवारण हेतु उपाय

विवाह बाधा निवारण हेतु उपाय

 

आज-कल कन्या के विवाह की समस्या प्रायः प्रत्येक गृहस्थ के समक्ष उपस्थित होती है जिस कारण से माता-पिता को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है शास्त्रों में वर्णित “कात्यायनी देवी” का अनुष्ठान बड़ा ही अनुभूत व सिद्धप्रद है जनसाधारण की जानकारी व जनहित में इस मंत्र के अनुष्ठान की विधि में यहाँ बता रहा हूँ इसे नियम व श्रद्धापूर्वक करने या कराने से कन्या के विवाह में आने वाले विध्न/बाधाएं दूर हो जाती हैं व विवाह सकुशल सम्पन्न हो जाता है।

 

माँ कात्यायनी मंत्र व जप विधि

माँ कात्यायनी मंत्र व जप विधि

 

जप विधि:-

 

इस मंत्र का जप केले के सूखे पत्ते के आसन पर बैठकर कमलगट्टे की माला से किया जाता है व जप के समय सरसों के तेल का दीपक जलते रहना चाहिए जिस व्यक्ति को यह अनुष्ठान करना हो उसे लाल या पीला वस्त्र पहनकर २१ दिन (जप काल) तक पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए व इस मंत्र का जप पान खाते हुए करना चाहिए इस मंत्र की जप संख्या ४१००० है प्रथम दिन मंत्र का १००० की संख्या में जप करें तदोपरांत अगले २० दिन तक नित्य २००० की संख्या में करना चाहिए जपकाल में प्रतिदिन केले के वृक्ष का पूजन पंचोपचार विधि से करना चाहिए व भोग और प्रसाद के रूप में पीले पेड़े का प्रयोग करना चाहिए।

 

मंत्र:-

 

कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि।

नन्दगोप सुतं देवी पतिं मे कुरु ते नमः।।

 

विशेष:- अनुष्ठान के अंत में दशांश हवन, तर्पण, मार्जन तथा ब्राह्मण भोजन अवश्य कराना चाहिए व भोजन में पीला मीठा अवश्य परोसना चाहिए।

 

जय श्री राम।

Astrologer:- Pooshark Jetly

Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)

Mobile:- 9919367470

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *