उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: जानिए किसकी होगी विजय
उत्तर प्रदेश चुनाव 10 फरवरी 2022 से शुरू होकर 7 मार्च 2022 तक विभिन्न चरणों में संपन्न होगा सभी राजनीतिक पार्टियाँ एक दूसरे को काफी टक्कर देने के लिए अपना व अपने प्रत्याशियों का जमकर प्रचार कर रहीं है, उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीट 403 के लिए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस चार पार्टियाँ खड़ी है जिनका नेतृत्व क्रमश: अखिलेश यादव, मायावती, योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गाँधी कर रही है, बहुत से लोगों ने ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी से इस विषय पर ज्योतिषीय आकलन करने का निवेदन किया था सभी लोगों की उत्सुकता व निवेदन को देखते हुए मैं अपने आराध्य श्री हनुमान जी की कृपा से इस पर विस्तार से फलादेश करने का प्रयास कर रहा हूँ तो चलिए जानते हैं विभिन्न राजनीतिक प्रतिनिधियों के सितारे क्या कहते हैं?? किसकी होगी विजय?? कौन बनेगा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री??
नोट:- सभी राजीनीतिक पार्टियों के नेतृत्वकर्ता का जन्म विवरण इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार है अतः यदि वास्तविक जन्म विवरण इंटरनेट से प्राप्त विवरण से भिन्न होता है तो फलादेश में बदलाव संभव रहेगा।
भारतीय जनता पार्टी
भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार योगी आदित्यनाथ जी का जन्म सिंह लग्न और कुंभ राशि में हुआ है लग्नेश सूर्य कुंडली के दशम भाव में दिग्बली होकर शनि व बुध के साथ युत है और कर्मेश शुक्र एकादश भाव में कुंडली के राजयोग कारक ग्रह मंगल के साथ युत है साथ ही पंचम भाव में स्वग्रही गुरु पर दृष्टि भी डाल रहे हैं जिस कारण से योगी आदित्यनाथ महान वक्ता है जिसका लोगों पर प्रभाव भी पड़ता है, गुरु के स्वग्रही होने के कारण से धर्म आध्यात्म से जुड़े कार्यों व राजनीति में बड़ी सफलता प्राप्त होगी महान चतुराई का कारक ग्रह कर्म स्थान के स्वामी होकर लाभ स्थान में बैठे हैं तो महान चतुराई योग द्वारा सफलता प्राप्त करेंगे, षष्ठ भाव के राहु पर मंगल की दृष्टि भी है जो कि अपनी उच्च राशि में देख रहे हैं जिस कारण से शत्रुहंता योग बना हुआ है जिस कारण से इन्हें अपने विरोधियों एवं शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी यही कारण है कि योगी आदित्यनाथ आज तक कोई भी चुनाव नही हारे।
योगी आदित्यनाथ जी की कुंडली में वर्तमान समय में शनि के अंदर की अंतर्दशा चल रही है जिसके प्रतिअन्तर में शनि व सूक्ष्म दशा में अभी राहु का प्रभाव है जो कि 8 मार्च तक रहेगा और चुनाव के रिजल्ट निकलते समय गुरु ग्रह का प्रभाव रहेगा यदि वर्तमान गोचर को देखा जाए तो योगी आदित्यनाथ पर शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है जिस कारण से आने वाले समय में योगी आदित्यनाथ जी को अनेक प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है किंतु मंगल का भी मकर राशि में आना इनके लिए काफी अच्छा है साथ ही गुरु ग्रह का प्रभाव इन पर रहने और गुरु का क्रम क्षेत्र के स्वामी और राजयोगकारक ग्रह मंगल पर दृष्टि होने के कारण से इस चुनाव में योगी आदित्यनाथ जी की दावेदारी बहुत मजबूत रहेगी।
कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व प्रियंका गाँधी जी कर रही हैं ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार प्रियंका गाँधी जी का जन्म मिथुन लग्न व वृश्चिक राशि में हुआ है लग्नेश बुध कुंडली के सप्तम भाव में सूर्य व गुरु के साथ युत है साथ ही द्वितीय भाव जिसे वाणी भाव भी कहते हैं उसका स्वामी चंद्रमा कुंडली के षष्ठ भाव में अपनी नीच राशि वृश्चिक में बैठे हैं जिस कारण से उनके वाणी का प्रभाव लोगों पर सरलता से नही पड़ता साथ ही कुंडली के क्रम स्थान में मंगल लाभेश होकर विराजमान हैं और कुल दीपक योग बना रहे हैं लेकिन मिथुन लग्न की कुंडली में मंगल सबसे बड़े शत्रु होते हैं किंतु लाभेश होने के कारण से प्रियंका गाँधी अपने प्रतिद्वंदियों को कुछ टक्कर दे पाने में सफल होंगी , वर्तमान समय में शुक्र की महादशा के अंदर बुध की अंतर्दशा चल रही है और गोचर वश शनि इनके तृतीय स्थान से गोचर कर रहे हैं जो कि शुभ है साथ ही गोचरवश गुरु की दृष्टि कर्म स्थान पर भी शुभ संकेत दे रही है किंतु भाग्य भाव पर गोचरवश शनि व मंगल की एक साथ युति इनके भाग्य की हानि कर रही है क्योंकि शनि और मंगल दोनों चन्द्र की कर्क राशि में देख रहे हैं और कर्क राशि मंगल की नीच राशि है अतः इस वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में प्रियंका गाँधी जी की कुंडली उन्हें चुनौतीपूर्ण दावेदार बनाने में बाधक है फिर भी कांग्रेस पिछले चुनाव की तुलना में कुछ अच्छा कर सकने में सफल होगी।
बहुजन समाजवादी पार्टी
बहुजन समाजवादी पार्टी का नेतृत्व मायावती जी कर रही हैं ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार मायावती जी का जन्म कर्क लग्न व मकर राशि के अंतर्गत हुआ है कगणेश चंद्रमा सप्तम भाव में सूर्य व बुध के साथ युत होकर लग्न पर ही दृष्टि डाल रहे हैं तथा वाणी भाव पर बैठे गुरु की कर्म स्थान पर दृष्टि है और महान चतुराई के कारक ग्रह शुक्र की भी गुरु पर वाणी भाव में दृष्टि है जिस कारण से मायावती जी बाल्यकाल से ही अपने दिए हुए भाषणों से लोगों को प्रभावित कर सफल होने में सफल रहीं और 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री भी बनी, पंचम भाव में मंगल, शनि व राहु की युति के कारण इन्होंने अपने क्षेत्र में असाधारण रूप से कार्य किया वर्तमान समय में बुध की महादशा में मंगल की अंतर्दशा चल रही है सो अच्छी स्थिति को दर्शाती है किंतु वर्तमान गोचर का अध्यन किया जाए तो शनि इनके लग्न से ही गोचर कर रहे हैं जो कि इनके ऊपर शनि की साढ़ेसाती का द्वितीय चरण है साथ ही मंगल भी लग्न से ह्यो गोचर कर सप्तम भाव को नीच राशि में देख रहे हैं जिस कारण से बहुजन समाजवादी पार्टी इस बार सभी पार्टियों को टक्कर दे पाने में सफल हो सकती है किंतु चुनावी विजय में ग्रह बाधक रहेंगे।
समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी का नेतृत्व अखिलेश यादव जी कर रहे हैं ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार अखिलेश यादव जी का जन्म कन्या लग्न व मिथुन राशि के अंतर्गत हुआ है लग्नेश बुध लाभ स्थान में वाणी भाव के स्वामी व भाग्येश शुक्र (महान चतुराई के कारक ग्रह) के साथ युत हैं और कुंडली के बाधकेश गुरु से दृष्ट हैं व चंद्रमा कर्म स्थान पर सूर्य, शनि व केतु के साथ युत हैं जिस कारण से अखिलेश यादव जी 2017 चुनाव में महान चतुराई से सफलता प्राप्त करने में सफल रहे किंतु उनकी वाणी के कारण से ही पार्टी को अनेक अवसर पर नुकसान उठाने के योग भी बन रहे हैं, वर्तमान समय में यदि गोचर का विचार किया जाए तो शनि अष्टम भाव से मंगल के साथ गोचर कर रहे हैं और गुरु नवम भाव से गोचरस्थ है अखिलेश जी की कुंडली में मंगल सप्तम भब में बैठकर कर्म स्थान में शनि, सूर्य, चंद्र व केतु पर दृष्टि डाल रहे हैं और वर्तमान समय में शनि के साथ अष्टम भाव से गोचर करते हुए द्वितीय भाव वाणी भाव को देख रहे हैं जिस कारण से इनकी रैली में कुछ आक्रामकता दिखाई दे सकती है तथा इनकी वाणी भब पर ही द्वंद रहने व कर्म स्थान पर शनि और लाभ स्थान पर मंगल की दृष्टि होने के कारण से वाणी की प्रभाव शक्ति में कुछ कमी रहेगी और लाभ के मार्ग में असंतोष व्याप्त रहेगा फिर भी गुरु के भाग्य स्थान से गोचर करने के कारण से पिछले चुनाव के मुकाबले कुछ बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।
निष्कर्ष:-
ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार सभी चारों नेतृत्व कर्ताओं की कुंडली का अध्यन करने पर यह ज्ञात होता है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पिछले चुनाव की तुलना में सभी पार्टियों की सीटों में अच्छा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है किंतु योगी आदित्यनाथ जी की कुंडली में ग्रहों की अन्य सभी नेतृत्व कर्ताओं की तुलना में अधिक मजबूती इस बात का संकेत देती है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश चुनाव को जीत कर अपनी सरकार बना पाने में सफल होगी तथा योगी आदित्यनाथ जी पुनः मुख्यमंत्री पद पर विराजमान होंगे।
आगे हरि इच्छा प्रवल…।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470, 7007245896
Email:- pooshark@astrologysutras.com, info@astrologysutras.com
जय श्री राम….
सर जी पूरा अच्छी तरह से समझ नहीं पाये