अप्रैल 2020: सिंह लग्न वालों के लिए कैसा रहेगा
अप्रैल 2020: सिंह लग्न वालों के लिए कैसा रहेगा
सिंह लग्न वालों के अप्रैल 2020 मिला-जुला रहेगा माह के शुरुवात में लग्नेश सूर्य आपके अष्टम भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, सूर्य पर शनि की भी दृष्टि रहने के कारण से स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा व तनाव की स्थितियाँ बनी रहेंगी, पिता से वैचारिक मतभेद संभव है, पिता के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें अन्यथा जब बुध अष्टम भाव से गोचर करेंगे तब दवाईयों पर धन व्यय होगा, सर दर्द व नेत्रों से जुड़ी समस्या भी संभव रहेगी, 13 अप्रैल को सूर्य गोचर बदलकर आपके भाग्य स्थान में आ जाएंगे फलस्वरूप भाग्य की वृद्धि होगी, पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, धार्मिक कार्यों में धन व्यय होने के योग बनेंगे, छोटे भाई-बहन यदि हैं तो उनकी उन्नति होगी व उनसे आपके संबंध मधुर होंगे, माह के शुरुवात में बुध का गोचर आपके सप्तम भाव से रहेगा फलस्वरूप जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, धन लाभ होने के योग बनेंगे, बड़ी बहन से भी धन लाभ होने के योग बनेंगे 7 अप्रैल को बुध गोचर बदलकर आपके अष्टम भाव में आ जाएंगे फलस्वरूप दवाईयों पर धन व्यय होगा, कुटुंब से मतभेद संभव रहेगा, कर्ज लेने की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है, तनाव लेने से बचें, 25 अप्रैल को बुध पुनः गोचर बदलकर आपके भाग्य स्थान में आ जाएंगे फलस्वरूप बुद्धि व विवेक द्वारा भाग्य की वृद्धि होगी, आय में वृद्धि होगी, कुटुंब का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, मामा पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, यदि आपके कोई छोटे भाई-बहन है व विवाह योग्य हो गए हैं तो उनके विवाह हेतु कहीं बात चल सकती है।
माह के शुरुवात में शुक्र का गोचर आपके दशम भाव से होगा जो कि आपके कर्म स्थान के लिए बेहद शुभ रहेगा फलस्वरूप मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, यदि आप वाहन, सौंदर्य, फाइनेंस, LIC से जुड़ा हुआ कार्य करते हैं तो शुक्र का यह गोचर आपके लिए बेहद शुभ रहेगा, माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, वाहन प्राप्ति के योग बनेंगे, जो लोग लंबे समय से घर खरीदना चाहते हैं उनके लिए शुक्र का यह गोचर लाभप्रद सिद्ध होगा, माह के शुरुवात में मंगल, शनि व गुरु का छठे भाव से गोचर रहेगा फलस्वरूप शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, विद्यार्थियों को मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा, परिवार के सदस्यों पर धन व्यय होगा, धार्मिक कार्यों में धन व्यय होने के योग बनेंगे, वाहन सावधानी से चलाएं क्योंकि छठे भाव से गोचर कर रहे शनि की तीसरी दृष्टि अष्टम भाव पर रहेगी फलस्वरूप एक्सीडेंट होने के योग बनेंगे, आग, पशु, वाहन व हथियार से चोट लग सकती है, विपरीत परिस्थितियों से होते हुए उन्नति के मार्ग खुलेंगे, खर्चों में वृद्धि होगी, क्रोध पर नियंत्रण रखें, ज्वर/बुखार की भी समस्या हो सकती है।
माह के शुरुवात में राहु का लाभ स्थान से गोचर रहेगा फलस्वरूप अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें क्योंकि पंचम से केतु का गोचर रहेगा और पंचमाधिपति गुरु जो कि अष्टम भाव के भी स्वामी है छठे भाव में अपनी नीच राशि से गोचर करेंगे, संतान को कष्ट भी संभव है, जटिल कार्यों अर्थात ऐसे सभी कार्य जिनको करने में दिमाग से अधिक परिश्रम करना पड़े उनमें रुचि बढ़ेगी, कुल मिलाकर सिंह लग्न वालों के लिए अप्रैल 2020 मिला-जुला रहेगा जिसमें मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, आय में वृद्धि होगी, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छा समय रहेगा किन्तु स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं रहेगी, दवाईयों पर धन व्यय होगा, परिवार के सदस्यों के ऊपर धन व्यय होगा, वाहन, पशु, अग्नि, हथियार से सावधान रहें, तनाव लेने से बचें, माह की 18, 19, 23, 24, 25, 27 व 29 तिथियों पर विशेष सावधानी बरतें, मेरे अनुसार यदि सिंह लग्न के व्यक्ति नित्य सूर्य को जल दें व गणेश गायत्री मंत्र का नित्य एक माला जाप करें तो लाभ प्राप्त होगा।
गणेश गायत्री मंत्र:-
।।ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
जय श्री राम।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!