अप्रैल 2020: कर्क लग्न वालों के लिए कैसा रहेगा
अप्रैल 2020: कर्क लग्न वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क लग्न वालों के लिए अप्रैल 2020 सामान्य रहेगा माह की शुरुवात में धनेश सूर्य का भाग्य स्थान में रहेगा फलस्वरूप आय में वृद्धि के योग बनेंगे दूसरे भाव से कुटुंब का भी विचार किया जाता है अतः कुटुंब का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा व कुटुंब के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बनेंगे, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी 13 अप्रैल को सूर्य गोचर बदलकर आपके दशम भाव अर्थात कर्म स्थान में आ जाएंगे फलस्वरूप मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, जो लोग लंबे समय से प्रमोशन या नौकरी परिवर्तन का प्रयास कर रहे हैं उनके लिए 13 अप्रैल से 13 मई तक समय बेहद शुभ रहेगा व इस दौरान नौकरी परिवर्तन व प्रमोशन होने के अच्छे योग बनेंगे, पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा व पिता की भी उन्नति होगी, जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं उनके भी प्रमोशन के योग बनेंगे, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी 13 अप्रैल से 13 मई तक का समय अच्छा सिद्ध होगा, माह के शुरुवात में शुक्र का लाभ स्थान से गोचर रहेगा जहाँ शुक्र 29 जून तक गोचर करेंगे अतः इस दौरान किसी महिला के सहयोग से आय वृद्धि के योग बनेंगे व महिलाओं से विशेष लाभ प्राप्त होगा, जो लोग लंबे समय से भूमि व वाहन क्रय करना चाहते हैं उनके लिए भी यह समय अच्छा सिद्ध होगा, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, यदि आप किसी से प्रेम करते हैं व उनसे विवाह करना चाहते हैं तो शुक्र का यह गोचर प्रेम विवाह के अच्छे योग बनाएगा, यदि आपकी कोई बड़ी बहन है व विवाह योग्य हो गईं हैं तो उनके विवाह हेतु कहीं बात चल सकती है।
माह के शुरुवात में मंगल का सप्तम भाव से गोचर रूचक योग व शनि का सप्तम भाव से गोचर शश नामक योग बनाएगा फलस्वरूप नौकरी पेशा लोगों के लिए उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे मंगल पंचमेश व कर्मेश होकर सप्तम भाव से गोचर करेंगे अतः यदि आप पार्टनरशिप में नए कार्य की शुरुवात करना चाहते हैं तो पत्नी या संतान को पार्टनर बना कर नए कार्य की शुरुवात करें बेहद शुभ रहेगा, संतान की उन्नति होगी, जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे, नए मित्र बन सकते हैं, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखें, शनि सप्तम व अष्टम भाव के स्वामी होकर सप्तम भाव से गोचर करेंगे अतः वाहन सावधानी से चलाएं व जिनकी उम्र 55-60 से अधिक है वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, माह के शुरुवात में गुरु का गोचर भी सप्तम भाव से रहेगा फलस्वरूप जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या रह सकती है, यदि आप विवाह योग्य हो गए हैं तो आपके विवाह हेतु कहीं बात चल सकती है, खान-पान का ख्याल रखें व यदि संभव हो सके तो नित्य कुछ देर व्यायाम करें क्योंकि गुरु की सप्तम दृष्टि लग्न पर रहने से वजन बढ़ सकता है जिस कारण से स्वास्थ्य में परेशानी संभव रहेगी, माह के शुरुवात में बुध का गोचर छठे भाव से रहेगा जिस कारण से भाई-बहन के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा, तनाव लेने से बचें व फालतू विवाद से बचें 7 अप्रैल को बुध गोचर बदलकर आपके भाग्य स्थान में आ जाएंगे जिससे छोटे भाई-बहन से चले आ रहे विवाद खत्म होंगे व उनकी सेहत में कुछ सुधार होगा व उनकी उन्नति होगी, इस दौरान आपके द्वारा भाग्य वृद्धि हेतु किए गए प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे व बुद्धि-विवेक द्वारा लंबे समय से रुके कार्य पूर्ण होंगे 25 अप्रैल को बुध पुनः गोचर बदलकर आपके दशम भाव में आ जाएंगे फलस्वरूप पिता के सहयोग से आपका कोई लंबे समय से रुका कार्य पूर्ण होगा, मामा पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, कार्य के सिलसिले से यात्राओं के योग बनेंगे व उन यात्राओं से लाभ भी प्राप्त होगा, माह के शुरुवात में राहु का द्वादश भाव से गोचर रहेगा अतः कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें, छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें, माह के शुरुवात में केतु का छठे भाव से गोचर रहेगा फलस्वरूप शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, मामा पक्ष से विवाद संभव रहेगा, स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
कुल मिलाकर कर्क लग्न वालों के लिए अप्रैल 2020 सामान्य रहेगा जो कि कर्म स्थान के लिए अच्छा किन्तु स्वास्थ्य के लिहाज से मिला-जुला रहेगा जिसमें नौकरी परिवर्तन व प्रमोशन के योग बनेंगे, पिता की उन्नति होगी, संतान से लाभ प्राप्त होगा, पिता का सहयोग प्राप्त होगा, आय में वृद्धि होगी, भूमि व वाहन प्राप्ति के योग बनेंगे, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, प्रेम विवाह के योग बनेंगे, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें, मामा पक्ष से विवाद संभव है, माता व जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, माह की 12, 13, 14, 16, 17, 18, 19, 27, 28, 29, 30 कष्टदायक सिद्ध हो सकती है अतः इन तिथियों पर विशेष सावधानी बरते मेरे अनुसार यदि कर्क लग्न के व्यक्ति अमावस्या के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें व बहते हुए पानी में नारियल प्रवाहित करें और नित्य गणेश संकटनाशन स्तोत्र का पाठ करें तो लाभ होगा।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!