अप्रैल 2020: कन्या लग्न वालों के लिए कैसा रहेगा
अप्रैल 2020: कन्या लग्न वालों के लिए कैसा रहेगा
कन्या लग्न वालों के लिए अप्रैल 2020 सामान्य रहेगा माह के शुरुवात में लग्नेश बुध छठे भाव से गोचर करेंगे फलस्वरूप तनाव की स्थितियाँ उत्पन्न होगी अतः तनाव लेने से बचें, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी 7 अप्रैल को बुध गोचर बदलकर आपके सप्तम स्थान में आ जाएंगे जिससे जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर होंगे, नौकरी पेशा लोगों के लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा, नए मित्र बनेंगे, स्वास्थ्य में सुधार होगा, 25 अप्रैल को बुध पुनः गोचर बदलकर आपके अष्टम भाव में चले जाएंगे फलस्वरूप तनाव की स्थितियाँ पुनः उत्पन्न होगी, यदि आपको hypertention या nuro से जुड़ी कोई समस्या हो तो अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, त्वचा से संबंधित परेशानियाँ हो सकती है, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, माह के शुरुवात में सूर्य का गोचर आपके सप्तम स्थान से रहेगा फलस्वरूप कार्य के सिलसिले से कोई यात्रा संभव रहेगी, जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद संभव रहेगा, जो लोग जन्मस्थान के बाहर रहते हैं उनके लिए सूर्य का यह गोचर उन्नति के नए मार्ग खोलेगा किन्तु जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें 13 अप्रैल को सूर्य गोचर बदलकर आपके अष्टम भाव में चले जाएंगे फलस्वरूप पेट से संबंधित कोई परेशानी संभव रहेगी, क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखें, घर में तनाव का माहौल रहने से मन अशांत रहेगा।
माह के शुरुवात में शुक्र का नवम भाव से गोचर रहेगा अतः धन लाभ के योग बनेंगे, किसी महिला के द्वारा भाग्योदय होगा, धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे, जिनका विवाह हो गया है व संतान की इच्छा है उन्हें संतान प्राप्ति के योग बनेंगे, कुटुंब अर्थात परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, धनेश का भाग्य स्थान से गोचर आय वृद्धि के योग बनाएगा, माह के शुरुवात में मंगल, गुरु व शनि का पंचम भाव से गोचर संतान प्राप्ति के योग बनाएगा, तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे, तामसिक चीजों के सेवन से बचें अन्यथा 25 अप्रैल के बाद से स्वास्थ्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, आय में वृद्धि होगी, यदि आपके बड़े भाई-बहन है व विवाह योग्य हो गए हैं तो उनके विवाह हेतु कहीं बात चल सकती है, वाणी पर नियंत्रण रखें, गुरु व शनि का नीचभंग राजयोग आपके पंचम भाव से रहेगा जो कि बेहद शुभ रहेगा फलस्वरूप यदि आप किसी से प्रेम करते हैं व उनसे विवाह करना चाहते हैं तो प्रेम विवाह के योग बनेंगे, संतान की उन्नति होगी व आपके संतान शिक्षा प्राप्ति हेतु कहीं बाहर भी जा सकते हैं।
माह के शुरुवात में राहु का दशम भाव से गोचर बेहद शुभ रहेगा फलस्वरूप किसी उच्च अधिकारी या सीनियर आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे व आपके कार्य की सराहना करेंगे, प्रमोशन को लेकर बात चल सकती है, चतुर्थ भाव से केतु का गोचर माता के स्वास्थ्य में कुछ समस्या दे सकता है, स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे, कुल मिलाकर कन्या लग्न वालों के लिए अप्रैल 2020 सामान्य रहेगा जिसमें यदि आप पर कोई ऋण है तो उससे छुटकारा मिल सकता है, आय में वृद्धि होगी, धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, संतान प्राप्ति के योग बनेंगे, तनाव लेने से बचें व स्वास्थ्य का ख्याल रखें, वाणी पर नियंत्रण रखें, तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह अच्छा समय सिद्ध होगा माह की 1, 2, 3, 10, 11, 21, 22, 23, 25, 26 व 27 तिथियों पर विशेष सावधानी बरतें, मेरे अनुसार यदि कन्या लग्न के व्यक्ति नित्य सूर्य को जल दें व गाय को रोटी-गुड़ खिलाएं और एकादशी का व्रत कर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें तो लाभ होगा।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470
Thanks for information
Bahut badhiya